Translate

रविवार, 29 दिसंबर 2019

कोशिश ( प्रयास )

आज मैने अपने इस ब्लॉग पर अपने युट्यूब चैनल से
एक विडियो भेजना चाहा जब मैने अपने युट्यूब चैनल
से एक विडियो ब्लॉग पंर सेन्ड किया तो सक्सेजफुल
हो गया। बहुत खुशी हुई। फिर लौट कर ब्लॉग पर गया
तो देखा विडियो का लिंक आया था।
जब लिंक को टच किया तो, काँपी, सलेक्टआल, और वेब सर्च का आप्सन आया जब वेबसर्च को टच
किया तो विडियो चैनल पर खुल गई।
जब की मुझे अपने ब्लॉग पर लिंक नहीं डायरेक्ट विडियो चाहिए थी।
कारण कि बहुत सारे लोग हो सकता है कि वो ये न समझ पाएं की इस लिंक को भी टच कर के देखना पड़ेगा। इसके अलावा लिंक से ज्यादा विडियो अटरैक्ट
करता है। मुझे नहीं पता कि लिंक को कितने लोगों ने
खोला होगा और कितने लोग नहीं समझ पाए होंगे।
अब फिर से इसका डिटेल तलाश करूंगा कि ब्लॉग पर
सीधे विडियो जा सके।
यदि यह सम्भव नहीं हो सका तो फिर सोचुंगा कि विडियो अपलोड करूं या सिर्फ़ ब्लॉग ही लिखें।

बिजली स्पार्किंग विडियो

https://youtu.be/lOrYb-lcR5I

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

फोन

फोन
कभी भी कहीं भी आजाता है
उसे यह नहीं पता कि आप किस परिस्थिति में हैं।
बाईक चलाते हुए, या इमरजेन्सी में, नहाते समय,
लैट्रिंग रूम में, मीटिंग में, श्यमशान में, किसी की
मृत्यु में, कहीं भी किसी भी हाल में हों इससे फोन करने
वाले को कोई फर्क नहीं पड़ता।
ऐसी ही हालात में हार्ट अटैक, ब्रेन हैमरेज, एक्सीडेंट
इत्यादि होते हैं।
शुभ चिंतकों, मित्रों, घर वालों और परिवार वालों को
चाहिए कि एक बार फोन किया और रिसीव नहीं हुआ
तो बार बार फोन न करे।
जब अगला व्यक्ति फ्री होगा तो काल बैक करेगा।
दूसरा विकल्प है कि मैसेज कर दें।
तीसरा विकल्प वाटसेप कर दें।
फोन अच्छी चीज़ है इसको बेहतर ढंग से इस्तेमाल करें
न कि किसी के मौत का कारण बनें।
जब भी बात करें तो हैस्ते हुए या प्रेम पुर्वक बात करें
कभी भी तनाव भरी या गुस्से वाली बात न करें।
कोई सीरियस बात हो तो उसे हमेशा मिलकर आमने
सामने होकर ही करें।

रविवार, 22 दिसंबर 2019

अक्सर याद आते हैं

कुछ  बीते  हुए  पल
कुछ  बीती  हुई  बातें
कुछ  बीते  हुए  कल
कुछ  बीती  हुई  रातें
अक्सर याद आते  हैं।

एक दिन ऐसा भी था
जब दिल चाहता था कि कभी शाम न हो।
एक रात ऐसी भी थी
जब दिल चाहता था कि कभी सुबह न हो।
एक पीरियड ऐसा भी था
जब दिल चाहता था कि कभी घंटी न लगे।
एक साथ ऐसा भी था
जब दिल चाहता था कि इसी तरह सिर्फ
चलते रहें और रास्ता कभी खतम न हो  ।
एक बात ऐसी भी थी
जब दिल चाहता था कि कभी खतम न हो।
एक खत ऐसा भी था
जब दिल चाहता था कि सिर्फ पढते ही रहें
और कभी खतम ही न हो।
एक मुलाकात ऐसी भी थी
जब दिल चाहता था कि कभी जुदा न हों।
एक बारिश ऐसी भी थी
जब दिल चाहता था कि भीगते रहें कभी बंद न हो।
एक चांदनी रात ऐसी भी थी
जब दिल चाहता था कि चाँद पर बादल
छा जाए और अंधेरा हो जाए।
एक ठंड ऐसी भी थी
जब दिल चाहता था कि कभी गर्म
बिस्तर से न निकलना हो।
सब कुछ, हर चीज़, हर बात आज भी।
अक्सर याद आते हैं।

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

मिले

बे वजह ,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बे माकसद ,,,,,,,,,,,,,,,
अक्सर ,,,,,,,,,,,,,,,,,,
वो ,,,,,,,,,,,,,,
हर मोड़ पर ,,,,,,,,,,,,,,,
मिले। ,,,,,,,,,,,,,,,
कुछ बातें थीं ,,,,,,,,,,,,,,,,
कुछ वादे थे। ,,,,,,,,,,,,,,,,,
जब ढूँढने लगे ,,,,,,,,,,,,,,,
तो ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ला पता ,,,,,,,,,,,,
मिले। ,,,,,,,,,,,,,,,,

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

अपने तो अपने होते हैं

अपने तो अपने होते हैं । उनसे कभी कोई कम्पटीशन नहीं होता उनकी हार भी अपनी हार है और उनकी जीत भी अपनी जीत है , अगर कुछ बदलाव पैदा होता है तो वो सिर्फ अपनी अपनी सोंच का नजरिया होता है।

रविवार, 15 दिसंबर 2019

मृत्यु लोक

इस दुनियां को लोग मृत्यु लोक भी कहते हैं।
6 से 10 घंटे तक जब हम सोये हुए होते हैं,
तो वो मृत्यु के समान ही होता है।
नीद को अर्ध मृत्यु भी कहा जाता है।
कभी कभी यही नीद जि़दगी की आखरी नीद
में भी बदल जाती है।
खैर बाकी के जो 14 से 16 घंटे बचते हैं उनमें
हम क्या करते हैं।
माया की जाल में उल्झे हुए रहते हैं।
लोग कहते हैं कि यहां से कोई कुछ लेकर नहीं जाता।
मगर ऐसा नहीं है।
बहुत कुछ लेकर जाते भी हैं और बहुत कुछ दे कर भी
जाते हैं।
अब क्या दे कर जाना है ?
और क्या ले कर जाना है  ?
इसको सोंचो,समझो ,
और पता करो।
14 से 16 घंटे जो बचते हैं सोंचो कितना समय यहां से  कुछ ले जाने के लिए दिया और कितना समय यहां पर कुछ दे जाने के लिए दिया।

हार और जीत

कभी कभी अपनों को जिताने के लिए खुद को  हारना पड़ता है, और इस हार में , जीत से भी ज्यादा आनन्द होता है

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

नफरत

आप अपने स्वार्थ के तहत किसी को अपनी जरूरत न बनाएं। बेहतर तो तब होगा की जब आप लोगों की जरूरत बने। क्यों कि जिस दिन उसे यह पता चल जाएगा कि आप उसे या लोगों को स्वार्थ के तहत काम आते या अपने करीब लाते हैं तो उसे आप से  हमेशा के लिए घिर्णा पैदा हो जाएगी जो उसके और लोगों के दिलों से कभी नहीं मिटेगी ।
जब आप निस्वार्थ भाव से लोगों के काम आएंगे , जब लोगों को लगेगा कि मैं उनकी जरूरत नहीं हूं बल्कि वो खुद मेरी जरूरत हैं तो फिर वो लोग भी आप के करीब होना शुरू हो जाएंगे जो आप से घृणा ( नफरत ) करते हैं।