Translate

सोमवार, 31 जनवरी 2022

शब्द निकालने से पहले

शब्द ही है जो इंसान के दिल को इतना दुखी कर देता है कि वो जीवन भर के लिए दूर हो जाता है ।
शब्द ही है जिस पर इंसान अपना सब कुछ लुटा देता है ।
कोई भी शब्द निकालने से पहले एक बार विचार जरुर कर लें ।

रविवार, 28 नवंबर 2021

मां , बाप के न होने का दर्द

मां , बाप के न होने का दर्द उन्हें ज्यादा होता है जिन्हें उनकी खिदमत और जरुरतों का खयाल होता है ।
दर्द तो उन्हें भी होता है जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मां , बाप का सहारा लिया करते हैं ।
बहुत किस्मत वाले होते हैं वो लोग जिनके पास मां और बाप दोनों होते हैं ।
यह जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति के किस्मत में मां और बाप दोनों मौजूद हों किसी के पास मां है तो बाप नहीं ।
किसी के पास बाप हैं तो मां नहीं ।
किसी-किसी के पास तो दोनों नहीं हैं ।
इस लिए जो हैं उनकी परवाह दिल से करिये क्यों कि आप की परवाह करने में इन्होंने अपने शौक़ सपने किसी की भी परवाह नहीं की , आज इन्हें भी आप की जरूरत है ।

गुरुवार, 18 नवंबर 2021

काबिलियत और समझदारी

काबिलियत और समझदारी में उम्र का कम होना या ज्यादा होना यह मायने नहीं रखता ।
अपने पद और ओहदे की मर्यादा को समझते हुए कायम रहना ही सबसे बड़ी काबिलियत और समझदारी है ।

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

सबसे बड़ा चमत्कार तो भाग्य है

कोई भी चाहत या चाहतों की मंजिल एक दिन में पुरी नहीं होती , इसके लिए समय लगता है ।
इन समयों में अपने आत्म विश्वास को कायम रखना ।
इन समयों में अपने धैर्य को क़ायम रखना ।
इन समयों में अपने जीत की सकारात्मकता को कायम रखना , निस्चित तौर पर आप को आप के लक्ष्य तक पहुंचाएगी । फ़र्क सिर्फ़ इतना ही है कि अगर भाग्य आप का साथ दे रहा है तो ।
गर्भगृह से धर्ती तक आने का सफ़र भी नौ महीने के होते हैं और इस सफर में भी एक्सीडेंट होते हैं ।
सकुशल नौ महीने की यात्रा करने के बाद सही सलामत धर्ती पर आ जाना भी बहुत बड़ा भाग्य है ।
पल - पल विचारों का बदलना , पल - पल लक्ष्यों का बदलना , ये एक जुए के समान हो सकता है । इस विचार से कि कहीं कोई चमत्कार हो जाय और जीवन बदल जाय ।
आप का लक्ष्य , आप के विचार , आप के धैर्य , कोई भी चीज़ न तो छोटी है और न तो बड़ी ।
सबसे बड़ा चमत्कार तो भाग्य है ।
भाग्य में जो खोना , पाना , और करना , करवाना है । भाग्य अपने अनुसार आप को ढाल लेगा , फिर सब कुछ भाग्य के अनुसार होता चला जाएगा ।
बहुत सारे लोग हैं , जिन्होंने अपने जीवन में कुछ भी नहीं किया है , लेकिन भाग्य ने उन्हें उनकी सोंचों और चाहतों से ज्यादा दिया है । बहुत सारे लोग हैं , जिन्होंने कड़ी परिश्रम करने के बाद भी अपनी चाहतों को पुरा नहीं कर सके हैं ।
इसे क्या कहें ? 
ईश्वर की मर्जी जो भाग्य में समावेश है ।
मैं नास्तिक नहीं हूं ।
मैं ईश्वर और भाग्य दोनों को मानता हूं ।
हो सकता है कि आप के भाग्य में संघर्ष कर के प्राप्त करना लिखा हो , इस लिए भाग्य के भरोसे कभी भी न बैठें , आप अपने संघर्ष को जारी रक्खें , समय का इंतजार करें , धैर्य रखें ।

सोमवार, 27 सितंबर 2021

कल्पना की थी

मैं होश में रहते हुए भी , जो कभी न कह पाया ।
वो न जाने किस जीज की मदमस्ती में , 
बहुत कुछ बड़े ही आसानी से कह गया । 
उन चीजों को भी उसने कह दिया , 
जिन चीजों को मैंने अपनी बात के बाद , 
आगे आने वाले अवसर के मुताबिक 
कभी तन्हाई में कहने की कल्पना की थी ।

शनिवार, 25 सितंबर 2021

बाधाओं से मुक्त होने का सिर्फ एक ही रास्ता है

कूछ बाधाएं हैं जो जिंदगी के साथ-साथ चलतीं हैं और जिंदगी के साथ खतम होती हैं ।
कुछ बाधाएं हैं जो खुद जब चाहेंगी तभी खतम होंगी ।
कुछ बाधाएं एसी होती हैं कि जिनके खतम होने के इंतजार में आधी से ज्यादा उम्र खतम हो जाती है । उस वक्त बाधाओं का कोई मतलब नहीं रह जाता , रहे या जाए ।
आवश्यकताओं के समय बाधा दुनिया के सबसे बड़ी दीवार से भी बड़ी लगती है ।
ऐसे में क्या करें ?
कोई भी बाधा आए उसको हटाने के प्रयास में अपना समय मत गवाएं ।
कभी भी बैठ कर उसे हटने का इंतजार मत करें ।
सभी प्रकार के बाधाओं से मुक्त होने का सिर्फ एक ही रास्ता है और वो ये है कि बाधाओं से उलझिए मत उससे अपना पिंड छुड़ा लिजिए , अपने आप को वहां से हटा कर दूसरा रास्ता पकड़ लें । एक ऐसा रास्ता जो आप को आप की मंजिल तक ले जा सके ।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

आत्मा के साथ - साथ रहती है

उसके साथ में बीते हुए कुछ घंटों में ही , 
हमने अपनी पुरी जिंदगी जी ली थी । 
बेहतर है । तुम यही समझते रहो , कि 
हम दोनों एक दूसरे को जानते तक नहीं ।
उसकी जिंदगी में किसी न किसी को , 
एक दिन आना तो है ही , 
लेकिन हम दोनों की आत्मा , 
आज भी एक दूसरे के साथ - साथ ही रहती है ।

शनिवार, 18 सितंबर 2021

इलेक्ट्रॉनिक और मिडिया के दौर में

आप अपने महत्वाकांक्षाओं को , आप अपने कल्पनाओं को , आप अपने सपनों को , आप अपने लक्ष्य को , आप अपने ह्रदय की वेदनाओं को , आप अपने खुशियों को , आप अपने हर एक क्षंण को , आप अपने हर एक पल को , आप अपने हर एक विचाचारों को व्यक्त करने का अधिकार रखते हैं ।
ये सब ( आटोबायोग्रफी ) आत्मकथा के रुप में भी बहुत सारे लोग सम्मिलित करते हैं ।
सभी के अभिव्यक्ति की अलग - अलग भाषा शैली होती है।
सभी के कल्पनाशीलता की अलग-अलग प्रवाह होती है ।
आप सोचते होंगे कि इन चीजों का क्या महत्व ?
लेकिन ऐसा नहीं है , इस दुनियां में बहुत सारे लोग हैं ।
बहुत तरह के अनुभव और विचारों से भरे हुए हैं ।
आप की चीजें किसी के समझ से परे हो सकती हैं , लेकिन किसी के लिए सीख भरी , प्रेरणा दायक हो सकती हैं ।
कोई कहीं से कुछ सीख कर नहीं आता , सब कुछ लोग लोगों से ही सीखते हैं ।
आज के इलेक्ट्रॉनिक और मिडिया के दौर में यह जरूरी नहीं है कि जब आप से कोई मिले या आप किसी से मिलें तभी अपने चीजों को शेयर करें ।
आज शेयर करने के लिए बहुत सारी सोशल साइटें हैं , जिस पर आप विडियो के माध्यम से तथा लिख कर भी लोगों के बीच पेश कर सकते हैं । 
यह याद रखना आवश्यक है कि आप कभी भी किसी एक व्यक्ति को विशेष रुप से टारगेट न करें ।
कोई ऐसी बात न कहें और न लिखें कि जिससे सुनने या पढ़ने वाले को बुरा लगे ।
लोगों को कुछ सिखाएं या इंटरटेन करें या आगे और विकास हो इसके लिए साहस दें , सुझाव दें , प्रेरणा दें ।

बुधवार, 15 सितंबर 2021

अंतरात्मा से लेकर पुरे काया तक के बीच में बहुत सारी धरोहरें हैं

आप के अंदर अंतरात्मा से लेकर पुरी काया तक में बहुत सारी धरोहरें हैं , जो समय के अनुसार क्षिंर्ण हो जाती हैं या कर दी जाती हैं ।
आप की संज्ञ्यनता में यदि आप के किसी भी प्रकार के धरोहर को क्षिंर्ण किया जा रहा है तो इसमें आप की खुद की मर्जी शामिल है ।
ऐसे लोग जो अपनी सारी धरोहरों को लुटा कर मान , सम्मान , यश और कीर्ति प्राप्त करते हैं । उनके पास अपना बचता क्या है ?
अंतरात्मा से लेकर पुरे काया तक के बीच में ?
ऐसे लोग इंसानों के बीच में , इंसानों के रुप में होते तो हैं लेकिन इंसान नहीं होते , भौतिकता की एक उपज मात्र होते हैं ।
मैं उन्हें इंसान मान सकता हूं , जिन्हें अपने अंदर के धरोहर का कुछ पता ही न हो और उनकी काया से कुछ लुट जाय । कम से कम अंतरात्मा तो स्वच्छ और निर्दोष बची रहती है ।
जैसे - जैसे ज्ञान और तजुर्बा होता जाता है । वैसे - वैसे वे अपने आप को समेटते जाते हैं ।
स्वर्ग लोक से पायी गयी धरोहरों की मृत्यु लोक में कीमत ही क्या है ? इसका पुरी तरह से एहसास होते - होते जीवन का अंतिम चरण आ जाता है ।
ऐसे ही लोग अपने पीछे आने वाले लोगों को इसका एहसास अच्छी तरह से करा सकते हैं । और कराते आ रहे हैं जिनकी वज़ह से आज भी ये कायनात टिकी हुई है ।
जो जान बूझ कर सारी धरोहरें लुटा देते हैं , ऐसे लोग किसी की रक्षा या सुरक्षा क्या करेंगे ?
ऐसे में अपने आत्मा और काया को यहां के माया से बचाने की कोशिश करें । आप यदि विचारशील , मननशील और समझदार व्यक्ति हैं तो  आप अपने सिवा किसी का कुछ भी बिगाड़ने का अधिकार नहीं रखते हैं ।

सोमवार, 30 अगस्त 2021

पैसे का लेन-देन कैसे करें

पैसे का लेन-देन इंसान की सकल सूरत देख कर और उसके रहन - सहन को सुन कर नहीं करना चाहिए , क्यों कि आप को उसके पीछे के असलियत का क्या पता  ? 

अच्छे लिबास या लच्छेदार बातों से किसी के किरदार साबित नहीं होते ।
पैसे का लेन-देन जिसके साथ करना है , उसकी खुद की  हैसियत और उसके खुद के कारोबार के अनुसार किया जाना चाहिए , जिससे अगर उसका कारोबार ढंफ हो जाय तो वो अपने हैसियत के अनुसार अपनी नीजी एवं चल - अचल  संपत्ति को इधर - उधर कर के आप के पैसे को वापस कर सकने की क्षमता रखता हो ।
यह बात इस लिए कह रहा हूं  कि जो लोग कुछ कर रहे हैं , वे लोग अपने छोटे या बड़े कारोबार में रमें हुए हैं । उनके पास स्वयं का एक तजुर्बा है । इसके बावजूद हर कारोबारी को अकस्मात किसी न किसी से अक्सर लेन - देन करना पड़ जाता है ।
लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं , जो अपने दिमाग में कारोबार की पुरी रुपरेखा तैयार कर लेते हैं , लेकिन न तो धरातल पर उस करोबार को कभी किया है । न तो इस करोबार को करने वाले के साथ कभी रहे हैं  , और न तो कोई इसका अनुभव रहता है । ऐसे में इसे एक रिसर्च ही कहा जा सकता है ।
अगर निकल पड़ा तो फिर क्या पूछना ?
फिर तो चांदी ही चांदी , आगे चल कर सोना भी हो सकता है । 
लेकिन अगर डम्फ हुआ तो ?
उसकी सोंच , के अनुसार, उसका प्रेक्टिकल तो हो जाएगा लेकिन ,
आप के लागत की वापसी का क्या होगा ?
एक पुरानी कहावत याद आती है कि ,
हम तो डूबेंगे सनम ।
तुमको भी ले डूबेंगे ।।
मेरे कहने का मतलब आप समझ गए होंगे । इस लिए आप इस डूबने और डुबाने के चक्कर में न पड़ें तो ही अच्छा है ।
अगर आप के पास एक्स्ट्रा पैसा है , तो थोड़े पैसे से खुद कोई कारोबार कर के स्वयं प्रेक्टिकल करें जिससे आप को स्वयं में बहुत बड़ा अनुभव होगा । जो आप का नीजी प्रेक्टिकल कहलाएगा ।
इस बात का आप को कभी दुःख भी नहीं होगा कि मेरा ज्यादा पैसा किसी ने डुबा दिया और मैं कंगाल हो गया ।
नोंट - 
आप कितने धनवान हैं , इसकी कभी शो बाज़ी न करें ।
उपर बताए गए बातों के अनुसार काम करें ।
अगर आप के पास इतना पैसा हो कि लाख - पचास हजार डूब जाए तो भी कोई परवाह नहीं , तो इतने ही पैसे मैं लगा सकता हूं यह जरुर बताएं जिससे सामने वाले पार्टनर को जितना कम पड़ रहा है । उसकी वो व्यवस्था करेगा  । आप अपनी पुरी जमा पूंजी लगाने की जिम्मेदारी कभी न लें ।
अगर स्वयं ही कोई कारोबार करना हो तो भी अपनी पुरी जमा पूंजी से न करें , पहले थोड़े से करें और उसका रिजल्ट देखे फिर उसे आवश्यकता के अनुसार आगे बढ़ाएं ।
बहुत सारे कारोबार ऐसे भी हैं , जो ज्यादा पुंजी से ही होते हैं ।
यह ज्यादा पुंजी वाला कारोबार किसी का देख कर करने से पहले , आप ऐसे कारोबारी के साथ उनका हाथ बंटाने के तौर पर लग कर , या उनके कारोबार में काम करने के तौर पर लग कर सीखें और समझें । जिससे आप के मन में कोई संशय नहीं रह जाएगा । आप नये हैं इसका भी डर नहीं होगा ।
काम सीखना कोई बुरी बात नहीं है । जैसे भी सीखें मगर सीखना चाहिए ।