Translate

मंगलवार, 15 मार्च 2022

समझना और समझाना

किसी को समझने के लिए कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है । 
कुछ वक़्त देना पड़ता है । 
कुछ दिन गवाने पड़ते हैं ।
हर व्यक्ति अपने आप को समझाने की कोशिश में लगा हुआ है । पुरी बात / मुआमला , समझने से पहले अपनी बातों के माध्यम से खुद ही समझाना शुरु कर देते हैं ।
लेकिन हर लोग समझने की कोशिश नहीं करते । 
अपनी समझाने के चक्कर में ।
समझना और समझाना दोनों अलग - अलग प्रकृयाएं हैं ।
बिना किसी की पुरी बात समझे हुए कुछ समझाया नहीं जा सकता । अकसर ऐसा भी होता है कि जब किसी को पुरी तरह से समझ लेंगे , तो फिर समझाने की जरुरत नहीं पड़ती । बेहतर तो यही होगा कि जबतक कोई समझाने को न कहे तब-तक किसी को समझाने की कोशिश न करें । यही सबसे बड़ी समझदारी है । क्यों कि पता नहीं अगला व्यक्ति उस समय किस मुड में हो । बातों ही बातों में बात का बतंगड़ भी हो जाता है । कभी कभी अपशब्दों के प्रयोग से धरापकड़ी भी हो जाती है । जहां आप के बोलने की आवश्यकता न हो वहां खामोशी बनाए रखना सबसे बड़ी कला और समझदारी है ।
आज के इस तनावपूर्ण दौर में सभी लोग हमेशा फ्रेश मूड में नहीं होते ।

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

पगड़ी क्या है ?

सर पर बंधी पगड़ी , टोपी ,गाम्छा , रुमाल , या मुकुट सब एक ही इज्जत और सम्मान का प्रतीक होते हैं ।
कभी - कभी वक़्त ऐसा भी आ जाता है , कि इस पगड़ी को उतार कर किसी के कदमों में डाल कर , आपको अपनी या अपने भाई , बहन, मां , बाप , औलाद , या कर्ज़ के माफ़ी के लिए इज्जत की भीख मांगनी पड़ती है ।
जो इंसान हैं , और इज्जतदार हैं । जिन्हें पता है , कि पगड़ी क्या है ? और इसका स्थान कहां है ? वो सारे दर्द भूल कर अपने चरणों में पड़ी पगड़ी को उठा कर उसके सर पर अपने हाथों से ही पहनाते हैं ।
लेकिन दुःख और अफसोस इस बात का है कि गुमराह करने वालों से कैसे बचोगे ।

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

वसीयत नहीं की थी

मेरे लिए आप ने कोई वसीयत नहीं की थी ।
हां कुछ वादे किये थे, कुछ किस्में खाईं थीं ।
उन्हीं कस्मों और वादों को मैंने वसीयत मान ली थी ।
जिसकी वजह से आज भी पुरी श्रद्धा और विश्वास के साथ निभा रहा हूं ।
लेकिन अब मुझे यह एहसास हो चुका है , कि आप मेरे नहीं थे । मेरे होने का झूठा नाटक कर के मुझसे पराए ही रहे ।

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

भरोसा क्या है ?

भरोसा जब किसी पर होता है , तो वह जिंदगी में सिर्फ एक बार ही होता है ।
ज़िंदगी में किसी के उपर बार - बार भरोसा नहीं होता ।
किसी का भरोसा तोड़ना तो बहुत ही आसान होता है , लेकिन भरोसा तोड़ने से पहले यह जरुर याद रक्खें कि आप अपने बहुत ही भरोसेमंद व्यक्ति को खो रहे हैं ।
दुबारा आप उस व्यक्ति को अपने करीब कर तो सकते हैं ।
लेकिन आप के करीब होने में उसकी कोई मजबूरी हो सकती है ।
दुबारा करीब कर लेने से इसका मतलब यह कभी मत सोचिएगा कि वह आप के साथ पहले जैसे भरोसे के साथ ही अब भी है ।
भरोसा क्या है ?
भरोसा प्रेम का दूसरा रुप है , जिसे क़ायम रखने के लिए प्रेम के साथ भरोसे को कायम रखने की जिम्मेदारियों का एहसास होना जरुरी है ।

रविवार, 6 फ़रवरी 2022

ज़िंदगी गुज़ारने के लिए

संघर्ष करते हुए उम्र कट गई , मगर वो कमी पूरी नहीं हुई जो जिंदगी भर रही । उस वक्त लोगों की बातों पर यकीन नहीं हुआ , लेकिन अब यकीन हो गया है , कि कमी पूरी होना नशीब में ही नहीं था ।
माना कि नशीब जिंदगी का एक अहम हिस्सा है । लेकिन नशीब के विपरित संघर्ष करने का मशगला अच्छा था ।
शायद ज़िन्दगी गुजारने के लिए , नशीब में संघर्ष करना ही लिखा था ।

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

विज्ञान क्या है ? शिक्षा क्या है ? आध्यात्म क्या है ?

कल्पनाओं से ढूंढ़ा गया एक माध्यम है विज्ञान ।
कल्पनाओं से ढूंढ़ा गया एक माध्यम है शिक्षा ।
गहन मनन के मंथन से जब इंसान आत्मशाक्षात हुआ तब
जन्म हुआ आध्यात्म का ।
जब शिक्षा नहीं थी तब भी लोग शिक्षित थे , फर्क सिर्फ इतना था कि उस वक़्त लोगों के पास लिखने पढ़ने की शिक्षा नहीं थी जो आज है ।
सौ साल में आज बहुत परिवर्तन है , मगर लिखंत पढंत वाली शिक्षा और कल्पनाओं एवं आत्मज्ञान में आज भी उतना ही अंतर है जितना पहले था ।
आज भी संपुर्ण देश हो या विश्व , कमान संभालने के लिए
लिखंत पढंत वाले शिक्षा का होना कोई ज़रुरी नहीं है ।
ईश्वर के द्वारा प्रदान की गई कल्पनाओं , विचारों एवं आत्म मनन की शिक्षा सभी को मिल्ती है , अंतर सिर्फ इतना सा होता है कि कोई - कोई ऐसा होता है जो देश की सत्ता , कुर्सी , कमान को संभाल लेता है । और कोई ऐसा भी है जो आदेशों का पालन करने के लिए डंडा लेकर चौकीदारी में दिन / रात गेट पर खड़ा रहता है ।

सोमवार, 31 जनवरी 2022

शब्द निकालने से पहले

शब्द ही है जो इंसान के दिल को इतना दुखी कर देता है कि वो जीवन भर के लिए दूर हो जाता है ।
शब्द ही है जिस पर इंसान अपना सब कुछ लुटा देता है ।
कोई भी शब्द निकालने से पहले एक बार विचार जरुर कर लें ।

रविवार, 28 नवंबर 2021

मां , बाप के न होने का दर्द

मां , बाप के न होने का दर्द उन्हें ज्यादा होता है जिन्हें उनकी खिदमत और जरुरतों का खयाल होता है ।
दर्द तो उन्हें भी होता है जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मां , बाप का सहारा लिया करते हैं ।
बहुत किस्मत वाले होते हैं वो लोग जिनके पास मां और बाप दोनों होते हैं ।
यह जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति के किस्मत में मां और बाप दोनों मौजूद हों किसी के पास मां है तो बाप नहीं ।
किसी के पास बाप हैं तो मां नहीं ।
किसी-किसी के पास तो दोनों नहीं हैं ।
इस लिए जो हैं उनकी परवाह दिल से करिये क्यों कि आप की परवाह करने में इन्होंने अपने शौक़ सपने किसी की भी परवाह नहीं की , आज इन्हें भी आप की जरूरत है ।

गुरुवार, 18 नवंबर 2021

काबिलियत और समझदारी

काबिलियत और समझदारी में उम्र का कम होना या ज्यादा होना यह मायने नहीं रखता ।
अपने पद और ओहदे की मर्यादा को समझते हुए कायम रहना ही सबसे बड़ी काबिलियत और समझदारी है ।

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

सबसे बड़ा चमत्कार तो भाग्य है

कोई भी चाहत या चाहतों की मंजिल एक दिन में पुरी नहीं होती , इसके लिए समय लगता है ।
इन समयों में अपने आत्म विश्वास को कायम रखना ।
इन समयों में अपने धैर्य को क़ायम रखना ।
इन समयों में अपने जीत की सकारात्मकता को कायम रखना , निस्चित तौर पर आप को आप के लक्ष्य तक पहुंचाएगी । फ़र्क सिर्फ़ इतना ही है कि अगर भाग्य आप का साथ दे रहा है तो ।
गर्भगृह से धर्ती तक आने का सफ़र भी नौ महीने के होते हैं और इस सफर में भी एक्सीडेंट होते हैं ।
सकुशल नौ महीने की यात्रा करने के बाद सही सलामत धर्ती पर आ जाना भी बहुत बड़ा भाग्य है ।
पल - पल विचारों का बदलना , पल - पल लक्ष्यों का बदलना , ये एक जुए के समान हो सकता है । इस विचार से कि कहीं कोई चमत्कार हो जाय और जीवन बदल जाय ।
आप का लक्ष्य , आप के विचार , आप के धैर्य , कोई भी चीज़ न तो छोटी है और न तो बड़ी ।
सबसे बड़ा चमत्कार तो भाग्य है ।
भाग्य में जो खोना , पाना , और करना , करवाना है । भाग्य अपने अनुसार आप को ढाल लेगा , फिर सब कुछ भाग्य के अनुसार होता चला जाएगा ।
बहुत सारे लोग हैं , जिन्होंने अपने जीवन में कुछ भी नहीं किया है , लेकिन भाग्य ने उन्हें उनकी सोंचों और चाहतों से ज्यादा दिया है । बहुत सारे लोग हैं , जिन्होंने कड़ी परिश्रम करने के बाद भी अपनी चाहतों को पुरा नहीं कर सके हैं ।
इसे क्या कहें ? 
ईश्वर की मर्जी जो भाग्य में समावेश है ।
मैं नास्तिक नहीं हूं ।
मैं ईश्वर और भाग्य दोनों को मानता हूं ।
हो सकता है कि आप के भाग्य में संघर्ष कर के प्राप्त करना लिखा हो , इस लिए भाग्य के भरोसे कभी भी न बैठें , आप अपने संघर्ष को जारी रक्खें , समय का इंतजार करें , धैर्य रखें ।