Translate

सोमवार, 27 सितंबर 2021

कल्पना की थी

मैं होश में रहते हुए भी , जो कभी न कह पाया ।
वो न जाने किस जीज की मदमस्ती में , 
बहुत कुछ बड़े ही आसानी से कह गया । 
उन चीजों को भी उसने कह दिया , 
जिन चीजों को मैंने अपनी बात के बाद , 
आगे आने वाले अवसर के मुताबिक 
कभी तन्हाई में कहने की कल्पना की थी ।

शनिवार, 25 सितंबर 2021

बाधाओं से मुक्त होने का सिर्फ एक ही रास्ता है

कूछ बाधाएं हैं जो जिंदगी के साथ-साथ चलतीं हैं और जिंदगी के साथ खतम होती हैं ।
कुछ बाधाएं हैं जो खुद जब चाहेंगी तभी खतम होंगी ।
कुछ बाधाएं एसी होती हैं कि जिनके खतम होने के इंतजार में आधी से ज्यादा उम्र खतम हो जाती है । उस वक्त बाधाओं का कोई मतलब नहीं रह जाता , रहे या जाए ।
आवश्यकताओं के समय बाधा दुनिया के सबसे बड़ी दीवार से भी बड़ी लगती है ।
ऐसे में क्या करें ?
कोई भी बाधा आए उसको हटाने के प्रयास में अपना समय मत गवाएं ।
कभी भी बैठ कर उसे हटने का इंतजार मत करें ।
सभी प्रकार के बाधाओं से मुक्त होने का सिर्फ एक ही रास्ता है और वो ये है कि बाधाओं से उलझिए मत उससे अपना पिंड छुड़ा लिजिए , अपने आप को वहां से हटा कर दूसरा रास्ता पकड़ लें । एक ऐसा रास्ता जो आप को आप की मंजिल तक ले जा सके ।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

आत्मा के साथ - साथ रहती है

उसके साथ में बीते हुए कुछ घंटों में ही , 
हमने अपनी पुरी जिंदगी जी ली थी । 
बेहतर है । तुम यही समझते रहो , कि 
हम दोनों एक दूसरे को जानते तक नहीं ।
उसकी जिंदगी में किसी न किसी को , 
एक दिन आना तो है ही , 
लेकिन हम दोनों की आत्मा , 
आज भी एक दूसरे के साथ - साथ ही रहती है ।

शनिवार, 18 सितंबर 2021

इलेक्ट्रॉनिक और मिडिया के दौर में

आप अपने महत्वाकांक्षाओं को , आप अपने कल्पनाओं को , आप अपने सपनों को , आप अपने लक्ष्य को , आप अपने ह्रदय की वेदनाओं को , आप अपने खुशियों को , आप अपने हर एक क्षंण को , आप अपने हर एक पल को , आप अपने हर एक विचाचारों को व्यक्त करने का अधिकार रखते हैं ।
ये सब ( आटोबायोग्रफी ) आत्मकथा के रुप में भी बहुत सारे लोग सम्मिलित करते हैं ।
सभी के अभिव्यक्ति की अलग - अलग भाषा शैली होती है।
सभी के कल्पनाशीलता की अलग-अलग प्रवाह होती है ।
आप सोचते होंगे कि इन चीजों का क्या महत्व ?
लेकिन ऐसा नहीं है , इस दुनियां में बहुत सारे लोग हैं ।
बहुत तरह के अनुभव और विचारों से भरे हुए हैं ।
आप की चीजें किसी के समझ से परे हो सकती हैं , लेकिन किसी के लिए सीख भरी , प्रेरणा दायक हो सकती हैं ।
कोई कहीं से कुछ सीख कर नहीं आता , सब कुछ लोग लोगों से ही सीखते हैं ।
आज के इलेक्ट्रॉनिक और मिडिया के दौर में यह जरूरी नहीं है कि जब आप से कोई मिले या आप किसी से मिलें तभी अपने चीजों को शेयर करें ।
आज शेयर करने के लिए बहुत सारी सोशल साइटें हैं , जिस पर आप विडियो के माध्यम से तथा लिख कर भी लोगों के बीच पेश कर सकते हैं । 
यह याद रखना आवश्यक है कि आप कभी भी किसी एक व्यक्ति को विशेष रुप से टारगेट न करें ।
कोई ऐसी बात न कहें और न लिखें कि जिससे सुनने या पढ़ने वाले को बुरा लगे ।
लोगों को कुछ सिखाएं या इंटरटेन करें या आगे और विकास हो इसके लिए साहस दें , सुझाव दें , प्रेरणा दें ।

बुधवार, 15 सितंबर 2021

अंतरात्मा से लेकर पुरे काया तक के बीच में बहुत सारी धरोहरें हैं

आप के अंदर अंतरात्मा से लेकर पुरी काया तक में बहुत सारी धरोहरें हैं , जो समय के अनुसार क्षिंर्ण हो जाती हैं या कर दी जाती हैं ।
आप की संज्ञ्यनता में यदि आप के किसी भी प्रकार के धरोहर को क्षिंर्ण किया जा रहा है तो इसमें आप की खुद की मर्जी शामिल है ।
ऐसे लोग जो अपनी सारी धरोहरों को लुटा कर मान , सम्मान , यश और कीर्ति प्राप्त करते हैं । उनके पास अपना बचता क्या है ?
अंतरात्मा से लेकर पुरे काया तक के बीच में ?
ऐसे लोग इंसानों के बीच में , इंसानों के रुप में होते तो हैं लेकिन इंसान नहीं होते , भौतिकता की एक उपज मात्र होते हैं ।
मैं उन्हें इंसान मान सकता हूं , जिन्हें अपने अंदर के धरोहर का कुछ पता ही न हो और उनकी काया से कुछ लुट जाय । कम से कम अंतरात्मा तो स्वच्छ और निर्दोष बची रहती है ।
जैसे - जैसे ज्ञान और तजुर्बा होता जाता है । वैसे - वैसे वे अपने आप को समेटते जाते हैं ।
स्वर्ग लोक से पायी गयी धरोहरों की मृत्यु लोक में कीमत ही क्या है ? इसका पुरी तरह से एहसास होते - होते जीवन का अंतिम चरण आ जाता है ।
ऐसे ही लोग अपने पीछे आने वाले लोगों को इसका एहसास अच्छी तरह से करा सकते हैं । और कराते आ रहे हैं जिनकी वज़ह से आज भी ये कायनात टिकी हुई है ।
जो जान बूझ कर सारी धरोहरें लुटा देते हैं , ऐसे लोग किसी की रक्षा या सुरक्षा क्या करेंगे ?
ऐसे में अपने आत्मा और काया को यहां के माया से बचाने की कोशिश करें । आप यदि विचारशील , मननशील और समझदार व्यक्ति हैं तो  आप अपने सिवा किसी का कुछ भी बिगाड़ने का अधिकार नहीं रखते हैं ।

सोमवार, 30 अगस्त 2021

पैसे का लेन-देन कैसे करें

पैसे का लेन-देन इंसान की सकल सूरत देख कर और उसके रहन - सहन को सुन कर नहीं करना चाहिए , क्यों कि आप को उसके पीछे के असलियत का क्या पता  ? 

अच्छे लिबास या लच्छेदार बातों से किसी के किरदार साबित नहीं होते ।
पैसे का लेन-देन जिसके साथ करना है , उसकी खुद की  हैसियत और उसके खुद के कारोबार के अनुसार किया जाना चाहिए , जिससे अगर उसका कारोबार ढंफ हो जाय तो वो अपने हैसियत के अनुसार अपनी नीजी एवं चल - अचल  संपत्ति को इधर - उधर कर के आप के पैसे को वापस कर सकने की क्षमता रखता हो ।
यह बात इस लिए कह रहा हूं  कि जो लोग कुछ कर रहे हैं , वे लोग अपने छोटे या बड़े कारोबार में रमें हुए हैं । उनके पास स्वयं का एक तजुर्बा है । इसके बावजूद हर कारोबारी को अकस्मात किसी न किसी से अक्सर लेन - देन करना पड़ जाता है ।
लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं , जो अपने दिमाग में कारोबार की पुरी रुपरेखा तैयार कर लेते हैं , लेकिन न तो धरातल पर उस करोबार को कभी किया है । न तो इस करोबार को करने वाले के साथ कभी रहे हैं  , और न तो कोई इसका अनुभव रहता है । ऐसे में इसे एक रिसर्च ही कहा जा सकता है ।
अगर निकल पड़ा तो फिर क्या पूछना ?
फिर तो चांदी ही चांदी , आगे चल कर सोना भी हो सकता है । 
लेकिन अगर डम्फ हुआ तो ?
उसकी सोंच , के अनुसार, उसका प्रेक्टिकल तो हो जाएगा लेकिन ,
आप के लागत की वापसी का क्या होगा ?
एक पुरानी कहावत याद आती है कि ,
हम तो डूबेंगे सनम ।
तुमको भी ले डूबेंगे ।।
मेरे कहने का मतलब आप समझ गए होंगे । इस लिए आप इस डूबने और डुबाने के चक्कर में न पड़ें तो ही अच्छा है ।
अगर आप के पास एक्स्ट्रा पैसा है , तो थोड़े पैसे से खुद कोई कारोबार कर के स्वयं प्रेक्टिकल करें जिससे आप को स्वयं में बहुत बड़ा अनुभव होगा । जो आप का नीजी प्रेक्टिकल कहलाएगा ।
इस बात का आप को कभी दुःख भी नहीं होगा कि मेरा ज्यादा पैसा किसी ने डुबा दिया और मैं कंगाल हो गया ।
नोंट - 
आप कितने धनवान हैं , इसकी कभी शो बाज़ी न करें ।
उपर बताए गए बातों के अनुसार काम करें ।
अगर आप के पास इतना पैसा हो कि लाख - पचास हजार डूब जाए तो भी कोई परवाह नहीं , तो इतने ही पैसे मैं लगा सकता हूं यह जरुर बताएं जिससे सामने वाले पार्टनर को जितना कम पड़ रहा है । उसकी वो व्यवस्था करेगा  । आप अपनी पुरी जमा पूंजी लगाने की जिम्मेदारी कभी न लें ।
अगर स्वयं ही कोई कारोबार करना हो तो भी अपनी पुरी जमा पूंजी से न करें , पहले थोड़े से करें और उसका रिजल्ट देखे फिर उसे आवश्यकता के अनुसार आगे बढ़ाएं ।
बहुत सारे कारोबार ऐसे भी हैं , जो ज्यादा पुंजी से ही होते हैं ।
यह ज्यादा पुंजी वाला कारोबार किसी का देख कर करने से पहले , आप ऐसे कारोबारी के साथ उनका हाथ बंटाने के तौर पर लग कर , या उनके कारोबार में काम करने के तौर पर लग कर सीखें और समझें । जिससे आप के मन में कोई संशय नहीं रह जाएगा । आप नये हैं इसका भी डर नहीं होगा ।
काम सीखना कोई बुरी बात नहीं है । जैसे भी सीखें मगर सीखना चाहिए ।

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

प्रकृति का जो नीयम है

प्रकृति का जो नीयम है , जो स्वभाव है उसे ( ईश्वर ) अल्लाह के सिवा दुनियां का कोई भी व्यक्ति न बदल सकता है और न कोई बदलाव कर सकता है ।
इससे छेड़खानी करना मानव जीवन को विनाश की ओर ले जाने के बराबर है 

सोमवार, 23 अगस्त 2021

भय , भूख और बीमारी

भय , भूख और बीमारीइन तीनों से मानव जाति का बहुत गहरा नाता है । भय से मरना , बीमारी से मरना तो समझ में आता है , लेकिन भूख से मरना , कभी - कभी समझ से परे हो जाता है ।
भूख से किसी नवजवान , बूढ़ों या बच्चों का मरना पूरे मानव जाति के लिए इस पृथ्वी पर सबसे बड़े कलंक के समान है ।
पूरे पृथ्वी पर जितने मानव हैं , इसके कई गुना ज्यादा आहार भी इस पृथ्वी पर हैं , लेकिन किसी के भाग्य में भूख से मरना लिखा है , तो मैं और आप क्या कर सकते हैं ?
किसी के भाग्य को नहीं बदल सकते ।
इतना ज़रूर करें कि आप के साथ जो कोई भी हो । आप के आसपास जो कोई भी हो और आप के सुबह शाम टहलने के रेंज में जितने भी लोग आते हैं , उनमें से कोई भी भूखा न रह जाए । आप अपनी छमता के अनुसार ख्याल रक्खें ।

शनिवार, 7 अगस्त 2021

एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी

एक बार मेहनत करो या
एक बार प्रयास करो या
एक बार कुर्बानी दो , उनके लिए जिन्हें तुम अपना मानते हो चाहे वो जो भी हो , तब जा कर वास्तविकता का पता चलेगा कि तुमने सही किया या ग़लत ।
सिर्फ एक बार , सच्चाई जानने के लिए तुम्हें रिस्क तो लेना ही पड़ेगा ।
उसके बाद तुम्हारे मन के सारे भ्रम दूर हो जाएंगे । तुम पुर्ण रुप से आजाद हो जाओगे । 
फिर न तो तुम्हारे ऊपर कोई दबाव रह जाएगा और न तो किसी का प्रभाव । फ़िर तुम्हारी खुशियां और तुम्हारी आवश्यकताएं ही मात्र रह जाएंगी , जिनको हासिल करने के लिए तुम बार - बार मेहनत करो ।
बार - बार प्रयास करो ।
बार - बार कुर्बानी दो ।
मुझे यकीन है । एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी ।

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

चल पड़ा हूं सफ़र पे अब अपने

उठ गया हूं.... , तो कोई बैठेगा ।
चल पड़ा हूं सफ़र पे अब अपने ।।

अब सफ़र से तो कोई लौटेगा ।
उठ गया हूं.. , तो कोई बैठेगा ।।

खोना , पाना , आना , जाना ।
सदियों का है , ये खेल पुराना ।।

सोंच है कि सब-कुछ मिल जाए ।
सोंच- सोंच कर सारी उम्र गंवाए ।।

सबको परखा , सबको जाना ।
क्या कभी खुद को पहचाना ।।