Translate

शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

भविष्य वक्ता

जो भविष्य वक्ता होते हैं । 
जो लोगों के भविष्य के बारे में एक - एक पल को जानते हैं । ऐसे लोग बहुत ही विशाल ह्रदय के होते हैं । लोगों के भविष्य को देख कर यह जानते हुए भी कि आगे आने वाला समय अंधकारमय है , फिर भी वह यही कहते हैं , कि आगे आने वाला समय बहुत ही उज्जवल और लाभदायक होगा , धन से अमीर होने की संभावना है ।
दुश्मन मित्र हो जाएंगे , और मित्र सबसे बड़े सहयोगी हो जाएंगे ।
यह खुशफहमी से भरा हुआ एक सब्जबाग है ।
जिसकी खुशी में आदमी बिन्दास जीता है , क्यों कि उसके दिमाग में यह गुंजता रहता है कि अब मैं अमीर बन जाउंगा , कोई मेरा अनहित नहीं कर सकता । अब तो सब मेरे हित में ही होंगे ।
चलो ये भी ठीक है , कम से कम झूठी तसल्ली और झूठी गलतफहमी में ही सही , आदमी अपने अच्छे दिनों के इंतजार में खुशी से जीता तो है ।
अब आगे ईश्वर ही जाने कि वह भविष्य वक्ता की बातों को सही करेगा या उस बात को सही कर देगा जिस बात को भविष्य वक्ता ने सामने वाले के दिल को रखने के लिए अपने तरफ से बना कर कही है ताकि वह अपने जीवन से निराश न हो सकें ।
लेकिन आज के दौर में हर आदमी अपने आप में माडलाईज एवं आर्टिफिशियल भविष्य वक्ता बना घूम रहा है ।
जब जिसको चाहा यह कह देते हैं कि अब तुम्हारे भीख मांगने के दिन करीब आ गये हैं ।
ऐसा इस लिए है कि हर लोग यही चाहते हैं , कि जो कोई भी कुछ करे तो उनसे राय मशविरा जरुर करें । भले ही वो अपन सारा काम स्वयं करें किसी से कुछ पूछने या बताने की आवश्यकता नहीं समझते है । लेकिन जब आप से एक छोटी सी भूल या चूक हो जाती है तो उसपर अपने ज्ञ्यान का पिटारा खोल देते हैं । जब कि खुद को कभी मुड़ कर यह नहीं देखते कि स्वयं से कभी भूल या चूक हुई है या नहीं या मैंने खुद आज तक कितनी सफलताएं हासिल की है , मगर इन सब बातों की कोई प्रवाह नहीं है । उन्हें तो अपनी भविष्यवाणी देना ज़रूरी है ।
निष्कर्ष - 
यदि आप किसी का सहयोग नहीं कर सकते हैं , तो किसी के मनोबल को गिराने का कार्य कभी भी न करें । जहां तक हो सके मित्रवत भाव से सहयोग और व्यवहार करें , उसके मनोबल को ऊंचा उठाने की कोशिश करें । यदि उसके कार्य में कोई चूक या भूल हो गई है , तो उसे खूबसूरत अंदाज में सही सुझाव दें , जिससे उसे इस बात का एहसास हो सके कि मेरे साथ भी कोई सहयोगी और मार्गदर्शक के रुप में है ।
ऐसा कभी न कहें कि यह गलती या चूक जो तुमसे हुईं है वो इस लिए हुईं कि , तुमने अपने इस काम के बारे में न तो मुझे कभी बताया और न तो मुझसे कभी राय लेना उचित समझा , बल्कि यह कहें कि
कोई बात नहीं इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है । यह चूक और गलती तो अक्सर लोगों से हो ही जाती है । इसके समाधान का कोई रास्ता निकाला जाएगा । कोई समस्या ऐसी नहीं है कि जिसका समाधान न हो । आप निराश न हों , बल्कि प्रयास करते रहें ।

शुक्रवार, 30 जून 2023

बाहर कहीं कुछ भी नहीं है जो कुछ भी है वह सब तुम दोनों के अंदर ही है ।

पुरुषों को कभी ये उम्मीद नहीं रहती कि कोई महिला उसकी सुन्दरता की तारीफ करे ।
लेकिन हर महिला को ये उम्मीद करती है कि हर पुरुष उसके सुन्दरता की तारीफ करे ।
पुरुष के बिना महिला की जिंदगी कोई जिंदगी नहीं है फिर भी हर महिला के दिमाग में यह ग़लत फहमी कूट - कूट कर भरी हुई है कि उनके बिना पुरुष जी ही नहीं सकता , इन्हें यह भी लगता है कि हर पुरुष सिर्फ महिलाओं के अंग का प्यासा है ।
अगर वास्तव में महिला चरित्रवान है तो उसे पुरुष के अहमियत का एहसास होगा ।
अगर चरित्रवान नहीं है तो एहसास का कोई मतलब नहीं , फिर भी उसके जीवन में पुरुष ही होता है चाहे तुम हो या कोई और हो ।
कभी कभी तो दोनों होते हैं घर में तुम और बाहर में वो । अब तुम्हीं बताओ कि अंगों का भूखा प्यासा सबसे ज्यादा कौन है महिला या पुरुष ?
किसी के उपर आरोप लगाना आवश्यक नहीं है बल्कि एहसास का होना आवश्यक है ।
अच्छे और साकारात्मक विचार का होना आवश्यक है । गंभीरता का होना आवश्यक है ।
दोनों एक-दूसरे के लिए महत्वपूर्ण हैं परन्तु महत्वपूर्णता का सार समझ में आना आना आवश्यक है । 
संबंध मनमाने ढंग से बना लेना न तो कोई मतलब है और न तो हत्वपुर्ण यह तो अन्याय और पाप का रास्ता है जो कभी पीछा नहीं छोडता है ।
संबंध जो सामाजिक ढंग से सबकी सहमति से जोड़ा गया है यह महत्वपूर्ण है फिर आपस में ब्लेम और कमेंट कैसा अपने जीवन को आपस में अर्जेस्ट करो एक दूसरे को समझो और उस ईश्वर का शुक्रिया करो कि ईश्वर ने जो तुम्हें दिया है उसी में अपनी खुशियों को तलाशो , जीवन को शांत और खुशनुमा माहौल देकर जीना सीखो ।
तुम जो ढूंढ रहे हो वह बाहर कहीं कुछ नहीं है जो कुछ भी है वो सब तुम दोनों के अंदर ही है ।
तुम्हें कोई गर्लफ्रेंड बनाने की जरूरत नहीं है
तुम्हें कोई ब्वायफ़्रेंड बनाने की जरूरत नहीं है
तुम्हें कोई प्रेमी बनाने की जरूरत नहीं है 
तुम्हें कोई प्रेमिका बनाने की जरूरत नहीं है
बस तुम्हारी सोच और नजरिए का कमाल है
अपनी सोच को बदलो , अपने नजरिए को बदलो
जो तुम्हारी पत्नी है उसी में गर्लफ्रेंड और प्रेमिका भी है बस नजरिए को बदल कर देखो ।
जो तुम्हारा पति है उसी में ब्वायफ़्रेंड और प्रेमी भी है बस नजरिए को बदल कर देखो ।

मंगलवार, 27 जून 2023

समय का चक्र अनवरत चलता रहता है

अगर साधु के घर में शैतान पैदा हो सकता है ,तो शैतान के घर में साधु भी पैदा हो सकता है ।
अमीर के घर में ग़रीब भी पैदा हो सकता है और
ग़रीब के घर में अमीर भी पैदा हो सकता है ।
समय का यह चक्र है जो कभी रुकता नहीं अनवरत चलता ही रहता है ।
किसी को देख कर उसका जजमेंट मत करो वो जो कुछ भी है अपने नसीब से है और तुम जो हो तो तुम भी अपने नसीब से ही हो इस लिए जजमेंट हमेशा खुद की करो अपने अच्छाईयों और बुराईयों की क्यों कि यही तुम इस दुनियां से लेकर जाओगे और यही तुम अपने जानने वालों के लिए चर्चा के लिए छोड़ जाओगे ।
इस लिए हमेशा अच्छी यादें छोड़ कर जाने का प्रयास करना, ऐसा मत करना कि जब भी तुम्हारी बात आए तो गाली से शुरू हो और गाली पर खत्म हो ।

गुरुवार, 5 जनवरी 2023

कृप्टोकरेंसी

कृप्टो करंसी का मार्केट बहुत बड़ा है। कहीं कुछ मिल जाता है , तो कहीं कुछ डूब भी जाता है । इसपर पुरी तरह से आशा कर लेने पर दिल को धक्का भी लगता है । इस लिए इसे एक एक्सपर्ट और आधुनिक जुआ या सट्टेबाजी भी कहा जा सकता है । जिसे खेलने के लिए उतने पैसे से खेलें कि जितना पैसा आप भूल सकते हों , इस पैसे पर निर्भर होकर न लगाएं ।
कृप्टो करंसी के जानकार कम लोग हैं और ऐसे लोग जो जानकार हैं वे लोगों के चक्कर में कम रहते हैं , कारण कि इन्हें आनलाइन पैसा कमाना होता है जो डेली अर्निंग का मामला होता है । इसमें नेटवर्किंग की आवश्यकता नहीं होती । हां पैसा अगर कम है तो कम अर्निंग होती है । ज्यादा पैसे से ज्यादा अर्निंग होती है , ऐसे में तीन से चार पार्टनर एक हो सकते हैं ।
शैयर मार्केट और ट्रेडिंग जैसे सेक्टर में ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है इसमें भी पार्टनर बनने के लिए धैर्य का होना जरूरी है साथ ही साथ अगर आप भी इस प्लेटफार्म के जानकार हैं तो आप को अपने पार्टनर से कोई शिक़ायत नहीं होगी क्यों कि सारी प्रक्रिया आप के आंखों के सामने से होकर ही गुजरेगी और यदि आप जानकार नहीं है तो फिर विश्वास करिए । तीन बार लगातार नुकसान होने पर बंद कर दीजिए ।
सबसे बेहतर तो यही होगा कि पहले आप खुद सीखने कि कोशिश करें उसके बाद ही कोई क़दम बढ़ाएं ।
बिटक्वॉइन और इथेरियम की कोई नेटवर्किंग नहीं है । आप को एक्सचेंज पर जाकर खरीदना पड़ता है और बेचना भी पड़ता है । इन्हीं की सफलताओं को दिखा कर इन्हीं को बता कर भारत में तमाम नेटवर्किंग क्वाईन आ गई है जब कि आप को और हमको सबको पता है कि नेटवर्किंग हमेशा सबसे पहले फाउंडर्स को अमीर बनाती हैं । बाईं चांस सुरुआती दौर के रीडर्स भी कुछ कमा लेते हैं , लेकिन डाऊन लाईन से कलंकित और आरोपित तो होना ही पड़ता है । तो हम फिर ऐसा क्यु करें ? हमें लोगों को वहीं चीज देनी चाहिए जिसे वो अपनी इच्छा से कर सकें , अपनी इच्छा से करने को कहें , अपनी इच्छा से सीखने को कहें और उसे मैं स्वयं इतना ट्रेंड कर सकूं कि मैं रहुं या न रहुं उसे मेरी कोई आवश्यकता न रह जाय ।
उसका फायदा उसके साथ उसका नुकसान भी उसके साथ उसे कोई शिक़ायत करने का मौका ही न रह जाए । बिल्कुल हर बात पारदर्शिता से भरी होनी चाहिए ।
जीवन में हमेशा हर सेक्टर में डाउनलाइन का काल तो आएगा ही और ऐसे में हमारे पास वक्त ही नहीं होता कि मैं अपने डाउनलाइन से मिल सकूं ।
हमारे बहाने को, हमें किसी और कंपनी में जुड़ जाने को , मेरा डाउनलाइन भी जानता है क्यों कि वो मेरे ही उपर आसृत है इस लिए उसका ध्यान हमेशा सिनिर पर रहता है , भले ही सिनियर डाउनलाइन को भूल जाएं ।
इसका बहुत बड़ा कारण यह है कि लोग लोगों को प्लान से ज्यादा अपनी बातों में लपेटते हैं ।
प्लान दिखाते समय प्लान सुनने वाले के चेहरे पर कई प्रकार के रंग आते जाते हैं । प्लान का पचहत्तर प्रतिशत हिस्सा समझ में ही नहीं आता और प्लानर बीच - बीच में पुछता रहता है कि यहां तक तो आप क्लीयर है , समझ में आ रहा है न तो आगे बढ़े ?
कोई सवाल हो तो पुछ लिजिएगा , सुनने वाले हां सर , ठीक है सर , समझ रहा हूं , पुछ लुंगा । कह कर खामोशी साध लेता है और चुपचाप प्लान को सुन्ता रहता है । प्लान खतम होने पर ऐसा लगता है कि जैसे कोई बहुत बड़ी मुसिबत सिर से टली और हम बाहर आए । उसके बाद क्या होता है , आप ने प्लान लोगों दिखाया होगा तो आप खुद जानते हैं ।
ज्वॉइन करने की एक डेट मिलती है किसी की ये डेट आती है तो किसी की कभी नहीं आती ।
बीस साल में कोई नेटवर्क ऐसा नहीं है कि जिसे मैंने जाना नहीं देखा नहीं अस्सी प्रतिशत को तो किया भी मगर परिणाम आप भी जानते हैं । नेटवर्करों से कुछ छुपा नहीं है ।
सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम पहले प्लानर बनते हैं और फिर प्लानर बनाते हैं यही सिस्टम लोगों को फ्लॉप करता है । जरुरत प्लानर बनने की नहीं है जरुरत सिस्टम को समझने कि है जैसा कि ऊपर मैंने बताया है कि हर तरह से एक्सपर्ट कर देना , प्लान तो अनपढ़ भी सुनता है और वह निचोड़ निकाल लेता है कि मुझे करना क्या है और इसमें करना है हि क्या ? 
लोगों को जोड़ना है और आज की डेट में सबसे बदनाम शब्द लोगों को जोड़ने जुड़ाने का है ।
हमें उपर उठना होगा लोगों को तकनीक सिखानी होगी आज कल सभी के पास एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन है , उनको उन्हीं के मोबाईल पर सिखाया जाय ताकि वो खुद सब कुछ कर सकें और लोगों से भी करा सकें । 

गुरुवार, 1 दिसंबर 2022

अवसर जब आता है

अवसर जब आता है , तो समझ में जल्दी नहीं आता , क्यों कि यह हजारों निगेटिव सवाल खड़ा कर देता है।
लोग निगेटिविटि से भर जाते हैं।
निगेटिविटि बहुत ही चालाक और समझदार बना देती है।
अवसर को छोड़ने के लिए निगेटिविटि दिमाग में यह भर देता है कि यह पहली बार नहीं है ये तो फिर आएगा कभी भी शुरु कर लेंगे।
जब अवसर चला जाता है तब यह एहसास होता है कि मैंने आए हुए अवसर को छोड़ कर गलत किया था , फिर सिर्फ पस्ताने के सिवा कुछ नहीं रहता और लोग अक्सर बात ही बात में एक कहानी की तरह लोगों से कहते भी हैं कि यह अवसर पहले मेरे ही पास आया था , लेकिन मैंने शुरु नहीं किया। 
जिसने किया आज वो बहुत आगे निकल चुके हैं । अब पहचानते भी नहीं।
यदि वही अवसर जिंदगी में कभी दुबारा आ जाता है तो उसके माध्यम से अपने गोल को अचीव करना उतना आसान नहीं होता जितना कि पहली बार के अवसर में आया था।
क्यों कि अवसर एक ही हो सकता है लेकिन लाने वाले व्यक्ति अलग अलग हो सकते हैं । 
जितनी आसानी , जितनी सुविधाएं , जितना सहयोग पहली बार आए हुए अवसर में हमें प्राप्त होता है । वही चीजें दूसरी बार के अवसर में नहीं होती , इस लिए अगर कोई अवसर आप के पास आया है या आता है तो वह बहुत ही साधारण तो दिख सकता है लेकिन जब आप उसे अच्छी तरह से समझेंगे तो उसमें आप को अपने गोल को प्राप्त करने का रास्ता जरुर नज़र आएगा ।
सकारात्मक सोंच ही सकारात्मक दिशा को दिखा सकती है । नकारात्मक सोंच हमेशा ग़लत दिशा की ओर ले जाती है ।
इस लिए नकारात्मक और सकारात्मक यानी निगेटिव और पाजेटिव दोनों विचारों कि तुलना कर लेना चाहिए जिसमें यह ध्यान रखना जरूरी है कि निगेटिव / नकारात्मकता बीस न पड़े ।
अब यहां एक समस्या यह उत्पन्न होती है कि बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं कि जो इन दोनों की तुलना एक साथ नहीं कर पाते जिसका नतीजा यह होता है कि कोई निगेटिव से भरा होता है तो कोई पाजेटिव से भरा हुआ है । 
बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो दोनों में फर्क करना जानते हैं ।
ऐसी परिस्थितियों में जो तुम्हारी नज़र में सही लगे उससे सलाह अवश्य लें , और फिर आत्ममंथन करें ।

बुधवार, 30 नवंबर 2022

दौलत भी क्या चीज़ है

दौलत है तो हर जगह और हर किसी के तुम हो ।
दौलत नहीं है तो हर जगह से , हर किसी के दिल से और हर किसी की नज़रों से गुम हो ।
ये दौलत भी क्या चीज़ है ....... कि
कोई दौलत के पीछे भागते - भागते मर जाता है ।
तो किसी के पीछे दौलत भागती है ।

रविवार, 27 नवंबर 2022

भुमिका

भूमिका के साथ विस्तार पूर्वक व्याख्या लिखें ।
पहले भूमिका की हेडिंग लिख कर भूमिका तीन चार लाईन में पुरी हो जाती थी ।
फिर व्याख्या की हेडिंग लिख कर डेढ़ दो पेज विस्तार पूर्वक व्याख्या लिखी जाती थी ।
ये दौर पढ़ाई का था।
अब ज्यादा तर लोगों में फोन ने भुमिका के स्थान को विस्तार पूर्वक व्याख्या की धारा पकड़ा चुका है
अब ज्यादा तर यह सुनने और देखने को मिल रहा है कि लोग भुमिका को इतना लंबा कर देते हैं कि अक्सर अपने मूल मकसद अर्थात खास बात / मुख्य बात को भूल जाते हैं कि उन्हें पुछना क्या था या कहना क्या था।
अक्सर यह सुनने को मिलता है कि देखिए मैं तो वो बात ही भूल गया जिसके लिए फोन किया था ।
भुमिका ने जो विस्तार पकड़ा है उसमें है क्या ?
सिर्फ बेवकूफी वाली बातें जैसे - कहां हैं ?
क्या हो रहा है ? और सुनाईए ?
इसमें से पहला सवाल - कहां हैं ?
यह अक्सर एक से दो बार पुछा जाता है । 
क्या हो रहा है ?
और सुनाईए ?
यह बार बार आता है ।
कौन कौन है ? 
क्या बना है ? 
और सुनाओ ? जैसे निरर्थक बातें जिसे कहने या पूछने की कोई आवश्यकता नहीं है  लेकिन यह फोनटाक फोबिया है , जो गहरे डिप्रेशन से होते हुए स्वभाव में गुस्सा और चिड़चिड़ापन पैदा करता है ।



शनिवार, 26 नवंबर 2022

स्वर्ग और नर्क में बहुत दूरी नहीं है

दो चार क़दम पे तुम थे ।
दो चार क़दम पे हम थे ।।
दो चार क़दम ये लेकिन ।
सौ मिलों से क्या कम थे ।।

दो चार क़दम पे स्वर्ग भी है ।
दो चार क़दम पे नर्क भी है ।।
दो चार क़दम नर्क के इतने हसीन नज़र आते हैं कि लोग दौड़ कर उसमें समा जाते हैं ।
जब फंस जाते हैं तब समझ में आता है कि ये मैं कहां आ गया हूं , जब की नर्क ने खुद तुम्हें नहीं बुलाया उसने अपनी चकाचौंध से तुम्हें सिर्फ आकर्षित किया और तुम इस आकर्षण में वशीभूत हो कर दौड़ पड़े ।
तुम्हें नर्क का एहसास तुरंत नहीं हुआ , नर्क ने तो तुम्हें स्वर्ग जैसा आनन्द तब तक दिया जब तक कि तुम अपने पुन्य कर्मों से खोखले नहीं हो गये ।
फिर तुम्हारे पास नर्क भोगने के सिवाय बचा ही क्या है ?
स्वर्ग की ओर जाने के लिए कोई चकाचौंध नहीं है ।
कोई आकर्षण नहीं है , बल्कि दुःख है । तकलीफें हैं। त्याग है । तपस्याएं हैं आदि...... इत्यादि..... हैं ।
स्वर्ग भी अपनी ओर बुलाता है लेकिन स्वर्ग के दो चार क़दम सौ मीलों से कम नहीं लगते ।
इस मायावी संसार से विरक्त होना पड़ता है ।
जिसको जो चाहिए वो सब है यहां , अब निर्णय तुम को करना है कि तुम पाना क्या चाहते हो और जाना कहां चाहते हो ।

रविवार, 6 नवंबर 2022

धर्म और कर्म दोनों अलग - अलग चीजें हैं ।

धर्म और कर्म दोनों अलग - अलग चीजें हैं ।
इसमें उपासना और इबादत के अनन्त रास्ते हैं ।
जिसको जैसे अच्छा लगता है ।
जिसको जैसे आनन्द आता है ।
जिन तरीकों से मुरादें पूरी होती हैं ।
जिन आस्था से सफलता प्राप्त होती है ।
वे वैसे करते हैं ।
किसी को समझाना…...... क्यूं है ?
तुम जैसे हो वैसे ही रहो ....... ।
तुमने अगर आसान तरीके से अपनी कोई मुरादें हासिल की है ।
तुमने अगर आसान तरीके से अपनी सफलता को प्राप्त की है ।
तो लोगों को भी बताओ ।
लोगों को भी सिखाओ ।
न कि उसे उसके मार्ग से भटकाओ ।
किसी के धर्म और कर्म में कभी बाधा मत बनो
सभी इंसान हैं । सबकी अलग अलग सोंच है ।
उपरोक्त बातों द्वारा इसमें जातियों का कोई संबंध नहीं है ।
इस धरती पर सिर्फ चार प्रकार की जातियां हैं ।
1 - पुरुष / मर्द ।
2 - स्त्री / औरत ।
3 - अमीर / धनवान ।
4 - गरीब / निर्धन ।
इसके बाद कोई जात नहीं है ।
माना कि स्त्री और पुरुष एक दूसरे के पुरक हैं ।
ठीक इसी तरह अमीर और गरीब भी एक दूसरे के पुरक हैं ।
स्त्री को पुरुष की आवश्यकता है ।
पुरुष को स्त्री की आवश्यकता है ।
गरीब को अमीर की आवश्यकता है ।
अमीर को गरीब की आवश्यकता है ।
हरलोग अपनी मर्यादा में रहते हुए अपने कर्तव्यों
का पालन करें । इसी को इंसानियत कहते हैं ।

गुरुवार, 27 अक्तूबर 2022

मुहब्बत में भी एक दुनिया है ।

एक तरफ़ दुनिया है , जो अपनी तरफ़ आकर्षित करती है और एक तरफ़ किसी की मुहब्बत है , जो अपनी आगोश में समेट कर दुनिया को भुलवाना चाहती है , दुनियां से दूर रखना चाहती है ।
दुनियां में अगर जाऊं तो यहां मुहब्बत नहीं है और मुहब्बत में अगर जाऊं तो वहां दुनिया नहीं है ।
अंत में यह एहसास हुआ कि इस दुनिया में जो दुनिया है , वह बहुत ही अलग तरह की दुनिया है , जिसमें चंद लोगों के सिवा कोई किसी का नहीं है ।
मुहब्बत में भी एक दुनिया है जिसमें सब अपने हैं । मुहब्बत के सिवा वहां कुछ भी नहीं ।