Translate

शनिवार, 2 मई 2020

जीवन

जीवन है तो सुख दुःख दोनो है ।
कुछ विशेष प्रकार के जीवन होते हैं जिस में सुख ही सुख है दुख का साया तक नहीं होता । न कभी दुख की कलपना न कभी दुख का एहसास। 
कुछ जीवन ऐसे होते हैं जिस में दुख ही दुख भरे होते हैं ।
इस में सुख का साया तक नहीं होता दुख से शुरू और दुख में ही खतम। 
कुछ जीवन ऐसे भी होते हैं जिस में सुख भी हैं और दुःख भी है दुख से निकलने के लिए सुख को पाने के लिए दिन रात लड़ते हैं । इसी में सुख दुःख का एहसास भी होता है
कुछ सुख को हासिल करते हैं कुछ हासिल करने में जिंदगी के आखरी पड़ाव पर आ जाते हैं और मर जाते हैं ।
जिसका सुख पीछे बचे हुए लोग पाते हैं ।
चाहे सुख हो या दुख जिंदगी का होना जरुरी है ।
आगर जिंदगी है तो किसी न किसी का मजा तो मिलना ही है चाहे दुख का हो या सुख का, या फिर सुख प्राप्त करने की कल्पना का, अगर जीवन ही नहीं है तो कुछ भी नहीं ।

कोई टिप्पणी नहीं: