Translate

बुधवार, 3 जून 2020

बिजनेस

एक आदमी ने बिजनेस करते हुए देखा है ।
एक आदमी ने बिजनेस कर के छोड़ दिया है ।
एक आदमी अभी बिजनेस कर रहा है ।
अब बात आती है बिजनेस करने की तो आप 
किसकी बात और राय मानेंगे ?
पहला आदमी जो देखा है वो राय बहुत देता है
जबकि वो फ्लाप यानी नाकाम आदमी है ।
दूसरा भी अपने नाकामी से छोड़ चुका है उससे भी
कभी न राय लें और न माने। 
तीसरा जो अभी बिजनेस कर रहा है वो उतना ही बता
सकता है जितना उसे मालूम है ।
जो काम वो कर रहा है उसे करते हुए कितने साल हुए 
इसका पता करें अगर उसने पांच या दस साल का समय 
दिया है तो उसे अनुभव और एक्सपर्ट के रुप में उसकी
बात और राय को माना जा सकता है लेकिन सभी के अलग अलग एक्पीरियन्स होते हैं । जब आप शुरु करेंगे तो आप का काम और बिजनेस खुद आप को एहसास दिलाएगा कि मुझे और बेहतर कैसे करना है ।

कोई टिप्पणी नहीं: