Translate

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

आकर्षण

सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र तो ये दुनिया ही है ।
80% ईस्वर द्वारा बनाया गया बाकी 20% दुनियां में
आने वाले लोगों के द्वारा निर्मित हुआ है और हर दिन कुछ न कुछ बनता बिगड़ता रहता है जो अपनी ओर आकर्षित कर के लोगों को भ्रमित कर देती हैं ।
ये कभी न कभी सबको एहसास होता है कि हम अमर 
लोक में नहीं बल्कि मृत्यु लोक में रहते हैं जिसे छोड़ कर
हर किसी को एक दिन जाना ही पड़ेगा लेकिन किसी न किसी आकर्षण में फंस कर भ्रमित हो कर भूल जाते हैं ।
और ऐसा बहुत कुछ कर जाते हैं लोग कि जो एक मानव
के द्वारा दूसरे मानव के लिए उचित नहीं होता ।
फिर भी सब कुछ भूल कर जीने की जगह अच्छी है जो
पूरी तरह होश में आ जाएं और सभी आकर्षणों से दूर 
होकर जीना चाहें तो एक पल भी यहां जी पाना नामुमकिन है । वक़्त काटने के लिए किसी न किसी चीज को अपनाना पड़ता है मगर कोई भी ऐसी चीज न करें जिससे लोगों को नुकसान हो ऐसा करें कि खुद के साथ ही साथ लोगों का भी भला हो और विश्व के अंदर नई चेतना का संचार हो ।

कोई टिप्पणी नहीं: