Translate

शनिवार, 1 मई 2021

हर इंसान का सपना होता है

हर इंसान का सपना होता है , कि उसकी शादी हो ।
हर इंसान का सपना होता है , कि उसके बच्चे हों ।
हर इंसान का सपना होता है , कि उसका एक घर हो ।
ज़मीन जायदाद हो , शोहरत और दौलत भी हो ।
अपनी इच्छा के अनुसार अपनी जिंदगी को जी सकें । 

बहुत कम लोग हैं । जिनके पास सब कुछ हो जाता है ।
अधिकांश लोगों को तो अपना एक घर बनाने में ही जिंदगी गुजार जाती है । तमाम लोग पिता के बनाए हुए घर में जिंदगी गुजार देते हैं ।
कभी आप ने इस बात को सोंचा कि आप के बच्चों का क्या होगा ?

आप के पिता का बनाया हुआ घर हो या आप का बनाया हुआ हो , अगर आप के पास एक ही औलाद है , तो कोई बात नहीं , लेकिन अगर दो चार हैं तो क्या होगा ?

आप का वही एक घर जिसे आप ने या आप के पिता ने अपने हिसाब से अपनी सुविधा के अनुसार बनाया है । एक दिन वही घर ऊन दो चार बच्चों के विवाद का कारण बन जाएगा , क्यों कि आज आप संयुक्त परिवार में हैं और तभी तक रह सकते हैं , जब-तक आप के बच्चों की शादियां नहीं हुई हैं । जब शादीयां हो जायेंगी तो उन्हें भी अपना घर-बार बसाना होता है । अपनी जरूरतों के मुताबिक अपनी सहुलियतों को जुटाना पड़ता है ।

हर बच्चा एक बराबर नहीं होता , कुछ आप के जिंदगी में ही अलग हो जाएंगे , कुछ आप के मरने के बाद होंगे मगर होना तो है ही ।
अफसोस इस बात का है कि आसानी से , सबकी सहमति से और आपसी प्रेम से , अगर अलग हो जाएं तो बहुत अच्छी बात है । सभी का आपसी प्रेम बराबर बना रहेगा ।लेकिन वही जब लड़ कर और एक दूसरे से नफ़रत पैदा कर के अलग-अलग होंगे तो क्या फ़ायदा ? लोग एक-दूसरे से हमेशा दूर ही रहेंगे ।

बेहतर तो यह होगा कि आप सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के घर को बनाने के चक्कर में पड़ें , ताकि वे आपस में बिना विवाद के , अपनी जिंदगी अपनी खुशी से गुजार सकें ।
इससे भाईचारा और आपसी प्रेम बना रहेगा । सभी बच्चों का एक दूसरे के घर आना जाना बना रहेगा ।
सबको आपस में लडा कर , सब नफ़रत के बीज दिलो दिमाग में लेकर , अलग-अलग हों , एसी व्यवस्था न बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: