Translate

शुक्रवार, 14 मई 2021

तेरा ग़म पहले

ईद का जश्न मनाऊं या तेरा ग़म पहले ।
कश्म कश का न था ऐसा कभी आलम पहले ।।

खुश्क पत्तों को जला देती है शोलों की लपट ।
शब्ज पत्तों को भिगो देती है शबनम पहले ।।

कत्रये आब से जल जाएंगे सावन में सजर ।
मैंने देखा न था ऐसा कभी मौसम पहले ।।

मुझ पे थीं जिसकी इनायत बहुत कम पहले ।
आंख उस शोख की हो जाती है अब नम पहले ।।

ज़ख्म भी देने का अंदाज़ नया है जावेद ।
जा ब जा जिस्म पे रख देता है मरहम पहले ।।

कोई टिप्पणी नहीं: