Translate

सोमवार, 24 मई 2021

दुनियां को छुड़ा देता है

जो ज़हर पी के मरा उसमें दुःख और आस्चर्य क्या ?
जो अमृत पी के मरा इसका दुःख भी है और आश्चर्य भी ।
अब यह मत कहना कि विभिषण यदि श्री राम जी से न मिले होते तो रावण कभी मारा नहीं जात ।
रावण को तो मरना ही था क्यों कि यह महिमा उस ईश्वर की थी जिसने विष और अमृत दोनों इस जगत में भेजा था ।
आप जानते हैं कि यह मृत्यु लोक है , जो यहां आया है उसे यहां से जाना भी है और वो भी कोई न कोई कारण के साथ फिर अमृत को यहां क़ायम रहने का कोई औचित्य नहीं है ।
हां विष तो क़ायम रहेगा क्यों कि विष बड़े ही आनंद के साथ दुनियां को छुड़ा देता है ।

कोई टिप्पणी नहीं: