Translate

बुधवार, 13 नवंबर 2019

सपने

कुछ सपने ऐसे होते हैं जिन्हें लोग देखते तो जरूर हैं मगर उन्हें पूरा न कर पाने की वजह से खुद से समझौता कर लेते हैं। आप सभी लोग जानते हैं कि इस दुनियां में असंभव नाम की कोई भी चीज नहीं है। वहां तक संभव है जहां तक आप अपनी कल्पना कर सकते हैं। बस आप को अपने सपनों को हकिकत में बदलने के लिए उतने ही प्रेम में डूबना होगा जितने प्रेम में डूब कर आप ने सपनों को देखा है। यहां 95 % लोग अपने सपनों से समझौता कर के सारी जि़दगी उसी सपने में जीते हुए मर जाते हैं। यहां किसी के सपनों से किसी का कुछ लेना देना नहीं है। सपना आप का है पूरा भी आप ही को करना है। मैं सिर्फ इतना बता सकता हूँ कि इस दुनिया में सबसे ज्यादा आप जिस से मुहब्बत करते हैं उससे ज्यादा आप अपने सपनों से करें। दिल और दिमाग मे हर वक्त, हर पल, हर लम्हा सिर्फ सपना होना चाहिए। इतनी दीवानगी होनी चाहिए कि आप को कहीं कुछ अच्छा न लगे। किसी की बात में न मन लगे न अच्छा लगे। रात में नीद न आए । बिस्तर काटने को दौडे। उसी वक्त घर से बहार निकल कर सपने में डूबे टहलने पर मजबूर कर दे तब जाकर आप को अपने सपनों को साकार करने का रास्ता मिलना शुरू होगा। यहां सपने हासिल करने में कम छीनने में ज्यादा जुनुन पैदा करना पड़ता है। जितना जुनुन होगा उससे कहीं ज्यादा अपने अंदर जिद भी पैदा करन पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: