Translate

सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

सहन शक्ति

जहां पर किसी को किसी पर भरोसा न रह जाए ।
जहां बारह घंटे में नब्बे परसेन्ट झूठ बोलाजाता हो। 
जहां हर किसी की पीठ पीछे खिल्ली उड़ाई जाती हो
उसकी बुराई की जाती हो ।
जिस देश में प्रधान मंत्री को भी गाली दी जाती हो ।
जहाँ हर कोई हर किसी को शक के नजरिये से देखता हो। जहाँ पर मामले को समझने का इंटरेस्ट कम लोग रखते हों और आंकड़ेबाजी करने वाले ज्यादा हों। 
जहां आफवाहों का ह्यूमर ज्यादा उड़ाया जाता हो। 
जहां कानून व्यवस्था आधा अधीन और आधा मनमरजी हो। जहां गरीब, मजदूर,और महिलाओं की कोई औकात न समझी जाती हो । जहां जनता का कोई अधिका न हो और न कोई सुनवाई हो ।
जहां पर कई हुकुमतें चलती हों जैसे -
1- क्रिमनल
2-भु माफिया 
3-माफिया
4- नेतागिरी
5- दादा गिरी
6- स्मगलर तथा अन्य 
जहां इमानदारी कम और बेईमानी ज्यादा होती जा रही हो । जहां पैसे तो पूरे लिए जाते हैं मगर तौल में सामान कम दिये जाते हैं । जहां शुद्धता घट गयी हो और मिलावट बढ गयी हो। जहां हर संबन्ध में स्वार्थ भर गया हो । जहां लोग सहयोगी कम और मतलबी ज्यादा हों। 
जहां फाईल खसकाने का पैसा लिया जाता हो। 
जहां एक साइन करने का पैसा लिया जाता हो। 
जहां झूठ बोलने का पैसा लिया जाता हो। 
जहां रौब दिखा कर, धमकाकर पैसा लिया जाता हो। 
जहां बात करने का पैसा लिया जाता हो। 
जहां सलाह देने का पैसा लिया जाता हो। 
कुछ जगहों पर प्रवेश करने का पेसा लिया जाता है ।
जहां पेशाब करने का पैसा लिया जाता है ।
जहां शौच करने का पैसा लिया जाता है ।
जहां वेश्यालयों से और वेश्यावृत्ति करने वाली से भी पैसा लाया जाता है ।
जहां पुल क्रास करने का पैसा लिया जाता हो। 
जहाँ रोड़ पर चलने का पैसा लिया जाता हो। 
जहां मर्डर करने का पैसा लिया जाता हो ।
जहाँ किडनैपिंग का पैसा लिया जाता है। 
जहां वोट डालने का पैसा लिया जाता हो ।
बचा क्या है देश और देशवासियों के भ्रष्ट होने में ।
इसी बीच अपने और अपने परिवार के जिंदगी के सफर को पुरा करना है । एक नयी एनरजेटिक उर्जा के साथ नयी सोच पैदा करनी होगी ताकी नित नये बढते प्रदूषण से निपटा जा सके और सहन शक्ति मजबूत हो सके। 

कोई टिप्पणी नहीं: