Translate

सोमवार, 5 अप्रैल 2021

बदलते समय के अनुसार बातों का अर्थ भी बदल जाता है

किसी बात को सुनने में ऐसा लगता है , कि पहले भी मैं सुन चुका हूं । पहले भी मैं पढ़ चुका हूं । पहले भी इस मुआमले से गुजर चुका हूं , तो फिर आप ने उसका निष्कर्ष क्या निकला ? उसकी सार्थकता और निर्रथकता की गहराई में कितना उतरे ? क्या सीखा आप ने ? , क्या जाना आप ने ?
आप के मतलब और मकसद का नहीं रहा होगा ? तो इस लिए आप ने कोई अहमियत नहीं दिया होगा , लेकिन अगर कोई बार- बार कह रहा हो , तो उसे ध्यान देना चाहिए । या कई लोग उस चीज़ को कह रहे हों , तो भी सोचना चाहिए कि कुछ तो है ? भले आज़ आप के मतलब का नहीं है । लेकिन हो सकता है , कि कभी आप का मतलब उन बातों से पड़ ही जाय ?
या फिर कोई ऐसी बात लाइए , जिसे कभी सुना ही नहीं गया , कभी पढ़ा ही नहीं गया , कभी मुझसे हो कर गुजरी ही नहीं ।
समय बदलता है । लोगों के विचार भी बदलते हैं । उसी समय के मुताबिक बातें भी तो वही होतीं हैं । फर्क सिर्फ इतना होता है , कि बदलते समय के अनुसार उन्हीं बातों का अर्थ भी बदल जाता है ।

कोई टिप्पणी नहीं: