Translate

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

दुनियां आप के लिए स्वर्ग के समान हो सकती है

पाप करना तुम्हारे लिए हुनर के समान हो सकता है ।
पाप करना मेरे लिए तो ज़हर के समान है ।
ये दुनियां आप के लिए स्वर्ग के समान हो सकती है ।
मैं इसे एक सराय से ज्यादा और कुछ नहीं समझता ।
जिन भी परिस्थितियों में यहां वक़्त को काटना पड़े खुशी-खुशी इसे स्वीकारना ही है , क्यों कि अच्छी , बुरी परिस्थितियां आप के वश में नहीं है ।
आप के चाहने या न चाहने से कुछ भी नहीं होना है और न तो इन परिस्थितियों से अपना पीछा छुड़ा सकते हो ।
बदलती हुई अच्छी बुरी परिस्थितियों में अपने कर्मों का आंकलन करें ।
प्रयास करें कि बुरे कर्मों का पश्चाताप करते हुए , इससे अपने आप को दूर रक्खें ।
उन अच्छे परिस्थितियों में अपने आप को स्वयं के स्वार्थ से दूर रख कर लोगों की भलाई और लोगों के कल्याण के बारे में प्रयासरत रहे जिससे सराय रुपी दुनियां को छोड़ने पर न कोई कस्ट हो , न कोई अफसोस हो और न दुबारा आने की चाहत । इस सराय से आप को साथ लेकर जाना क्या है बस इसका आत्ममंथन निरन्तर बना रहना चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं: