Translate

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

मरने के बाद अन्तिम संस्कार कितने प्रकार के होते हैं ?

मरने के बाद अन्तिम संस्कार कितने प्रकार के होते हैं ?
इस दुनियां में मरने के बाद अन्तिम संस्कार तरह तरह से होते रहे हैं ।
कुछ पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार , कुछ विचारों के अनुसार , कुछ हालात और वहां के परिवेश के अनुसार जैसे
1- ममी बना कर गुफाओं में रखना या ताबूत में रख कर ज़मीन में दफना देना ।
2- जल में प्रवाहित कर देना । आदि इत्यादि ।
दुनियां में मरने के बाद अन्तिम संस्कार मुख्यतः चार प्रकार से ही किये जाते हैं ।
1- मृत्यु शरीर को ज़मीन के अन्दर दफ़ना कर ।
2- मृत्यु शरीर को जला कर ।
3- अपने लोगों को बुला कर , मृत्यु शरीर को पका कर खा कर खतम कर देना ।
4- पशु पक्षियों को खिला कर । मृत्यु शरीर को ऐसी जगह रख दिया जाता है कि जिसे जानवर और पंक्षी खा कर खतम कर देते हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं: