Translate

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

पाप की दुनियां बहुत ही आकर्षक और रंगीन होती है

एक पाप से एक हज़ार पुन्य के रास्ते बंद होते हैं ।
एक पुन्य से एक हज़ार पाप के रास्ते बंद होते हैं ।
पाप और पुण्य का फर्क दिमाग कम दिल ज्यादा करता है ।
अब यह फैसला आप के ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन सा रास्ता खोलना चाहते हैं और कौन सा रास्ता बंद करना चाहते हैं ।
पाप की दुनियां बहुत ही आकर्षक और रंगीन होती है ।
इससे बाहर निकलना संभव 1% होता है । असंभव 100% होता है ।
इसमें चाहतों के अनुसार आनंद है । इसमें से बाहर निकलना कोई जल्दी नहीं चाहता और न तो ये रंगीन दुनियां बाहर निकलने देती है ।
पुण्य की दुनियां ब्लैक एण्ड व्हाईट होती है । इसमें आनंद और रंगीनियां नाममात्र के लिए होती है । इसमें कष्ट , दुःख ज्यादा होता है । अक्सर लोग घबरा जाते हैं , फिर भी जो लोग पाप और पुण्य के फर्क को समझते हैं वे हर परिस्थितियों को झेलते हुए भी पुण्य के रास्ते को कभी , न छोड़ते हैं और न छोड़ पाते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: