Translate

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

बिना माध्यम के कुछ भी नहीं है

जन्म भी किसी के माध्यम से ही होता है ।
मृत्यु भी किसी के माध्यम से ही होती है ।
नसीब भी किसी के माध्यम से ही बदलता है ।
अपमान भी किसी के माध्यम से ही होता है ।
सम्मान भी किसी के माध्यम से ही होता है ।
दुःख और कष्ट भी किसी के माध्यम से ही होता है ।
खुशियां और आनन्द भी किसी के माध्यम से ही मिलती हैं ।
शोहरत और दौलत भी किसी के माध्यम से ही मिलती हैं ।
कामयाबी भी किसी के माध्यम से ही मिलती है ।
नाकामयाबी भी किसी के माध्यम से ही मिलती है ।
होंठों पर मुस्कान और आंखों में आंसू भी किसी के माध्यम से ही आते हैं ।
इंसान के सपने भी किसी के माध्यम से ही पुरे होते हैं ।
इंसान अपनी मंजिल भी किसी के माध्यम से ही पाता है ।
जिंदगी के हर पल में । जिंदगी के हर मोड़ पर । जिंदगी के हर काम में एक माध्यम ही होता है ।
मानता हूं कि सब अल्लाह , ईश्वर के मर्जी से ही होता है ।लेकिन वो स्वयं कभी सामने आकर कुछ नहीं करता , क्यों कि आप मानव हैं । इस लिए मानव का माध्यम मानव को ही बनाता है । बिना माध्यम के कुछ भी नहीं है , न कुछ होता है और न तो कुछ होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: