Translate

शनिवार, 20 अप्रैल 2019

बिजलियों के खौफ से हम आशियाना छोड़ दें

बिजलियों के खौफ से हम आशियाना छोड़ दें ।
कातिलों के खौफ से क्या हम जमाना छोड़ दें ।।
मस्जिदों में बम धमाके हो रहे हैं आज कल  ।
क्या करें हम मस्जिदों में आना जाना छोड़ दें ।।
अपना हक बनता है जो भी आगे बढ़ कर छीन लें ।
बुझदिली से आप सब भी आंसू बहाना छोड़ दें  ।।
कायदे आज़म बने अपने कबीले का कोई  ।
आवो हम सरकार गैरों की बनाना छोड़ दें ।।
इस कदर महंगाई बढती जा रही है दिन-ब-दिन ।
जी में  आता है यही कि खाना दाना छोड़ दें   ।।
शम्स हूं शम्मा नहीं हूं मैं किसी दहलीज का  ।
आंधियों से कह दो  हमको आजमाना छोड़ दें ।।
पस्त हो जाएंगे जावेद ज़ालिमों के हौसले  ।
जुर्म के आगे अगर ये सर झुकाना छोड़ दें ।।

कोई टिप्पणी नहीं: